बिहार में बनेगी अनोखी मानव श्रृंखला

Last Updated 10 Jan 2017 01:00:40 PM IST

बिहार में शराबबंदी को लेकर जागरुकता अभियान के तहत 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में करीब दो करोड़ लोगों के शामिल करने की योजना है. पूरे बिहार में 11,292 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनेगी.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

इस मानव श्रृंखला का केंद्र बिदु पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान होगा जहां से यह राज्य की सीमाओं तक अटूट रूप से बढ़ेगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मानव श्रृंखला के विश्व रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है. नीतीश के इस अभियान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का भी साथ मिला है.

पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह मानव श्रृंखला सबसे बड़ी होगी और इसमें करोड़ों लोगों की भागीदारी होगी. जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस बल की नियुक्ति और \'रूट लाइनिंग\' करने का निर्देश दिए गए हैं.

बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को बिहार के लोग 11,292 किलोमीटर की ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाएंगे.

उन्होंने स्पष्ट कहा, "यह मानव श्रृंखला किसी दल या राजनीतिक पार्टी की नहीं है. इसमें किसी भी दल के कार्यकर्ता पार्टी का झंडा और बैनर लेकर शामिल नहीं हो सकते. यह मानव श्रृंखला बिहार के लोगों की होगी."

मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मद्य निषेध संदेश राज्य के हर घर-घर में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला की रिकॉर्डिग हर जिले में ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जाएगी. इसके अलावा पूरे राज्य के सैटेलाइट तस्वीर के लिए भी इसरो से संपर्क किया गया है.



एक किलोमीटर में लगभग दो हजार व्यक्ति श्रृंखला में शामिल रहेंगे. मानव श्रृंखला में व्यक्ति एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर शराबबंदी अभियान का समर्थन करेंगे.

इस श्रृंखला में कक्षा पांच से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं होंगे. इस मानव श्रृंखला में जिला स्तर के सभी विभागों के सरकारी और संविदाकर्मी हिस्सा लेंगे.

इस मानव श्रृंखला में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जद (यू), कांग्रेस और राजद के अलावा अब भाजपा का भी साथ मिला है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा मानव श्रृंखला में शामिल होगी. उन्होंने कहा, "भाजपा शुरू से ही पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में रही है. पार्टी ने सरकार के शराबबंदी के निर्णय का पहले ही समर्थन किया है. यह जागरूकता का कार्यक्रम है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में शामिल होंगे."

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर चुके हैं. वहीं, प्रकाश पर्व पर पटना आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा था कि यह सामाजिक सुधार का काम है. नीतीश कुमार ने नशामुक्ति का जो बीड़ा उठाया है, उसका हम अभिनंदन करते हैं.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर पंचायत से प्रखंड और जिला मुख्यालयों पर राजद के कार्यकर्ता इस जनजागरूकता अभियान में शामिल होंगे.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि 21 जनवरी को एकजुटता दर्शाने के लिए बिहार के लोग मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. 11,000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी मानव श्रृंखला होगी, जिससे एक विश्व रिकॉर्ड बनेगा.

बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है.
 

IANS


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment