नए वीडियो में सत्येंद्र जैन जेल में फल व कच्ची सब्जियां खाते नजर आ रहे

Last Updated 24 Nov 2022 08:43:59 AM IST

तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के कुछ नए वीडियो बुधवार को सामने आए, जिनमें उन्हें अपनी कोठरी में फल और कच्ची सब्जियां खाते देखा जा सकता है।


सत्येंद्र जैन जेल में फल व कच्ची सब्जियां खाते नजर आ रहे हैं।

जैन ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसे खाद्य पदार्थ मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए। बहरहाल, हाल में सामने आए वीडियो 13 सितम्बर और एक अक्टूबर के हैं।

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली सरकार के मंत्री जैन की याचिका पर ईडी से मंगलवार को जवाब तलब किया था। याचिका सोमवार को दायर की गई थी। इसमें जेल प्राधिकारियों को मंत्री की तत्काल चिकित्सकीय जांच कराने का भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

इसमें कहा गया है कि मंत्री जैन धर्म के नियमों का सख्ती से पालन करते हैं, लेकिन जेल में उन्हें पिछले 12 दिन से उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है।

सत्येंद्र का अनुरोध, जेल फुटेज न दिखाया जाए

जेल के अंदर विशेष सुविधाएं पाने से संबंधित लीक वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद विवादों में घिरे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को यहां की एक अदालत से अनुरोध किया कि मीडिया को उनकी जेल की कोठरी के अंदर के फुटेज प्रसारित करने से रोका जाए। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने जैन की याचिका पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को नोटिस जारी किया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment