आस्ट्रेलियन ओपन: जोड़ीदार के साथ अंतिम-8 में

Last Updated 25 Jan 2010 07:22:53 PM IST


मेलबर्न। भारत के टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार चेक गणराज्य के लुकास डुल्ही की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सोमवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेस-डुल्ही ने अमेरिका के जॉन इश्नर और सैम क्वेरे की जोड़ी को 6-3, 7-5 से हराकर अंतिम-8 दौर में जगह पक्की की। पेस और डुल्ही छठी बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम-8 दौर में पहुंचे हैं। पेस के लिए सोमवार को दोहरी खुशी का दिन रहा। वह अपनी जोड़ीदार जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिश्रिय युगल वर्ग के तीसरे दौर में भी पहुंचने में सफल रहे। पेस और ब्लैक की सर्वोच्च वरीय जोड़ी ने उजबेकिस्तान की एग्कुल एमनमुद्रादोवा और दक्षिण अफ्रीका के रिक डी बोएस्ट की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया। पुरुषों के युगल वर्ग में भारत के एक अन्य दिग्गज महेश भूपति और उनके जोड़ीदार बेलारूस के मैक्स मिर्नी की चुनौती समाप्त हो चुकी है। भूपति और मिर्नी पहले ही दौर में हार गए थे। बीते गुरुवार को मेलबर्न पार्क स्टेडियम में भूपति और मिर्नी की चौथी वरीय जोड़ी को जर्मनी के माइकल कोल्हमैन और फिनलैंड के जार्को नेमिनेन के हाथों हार मिली थी। इसके अलावा भारत के सोमदेव देवबर्मन और प्रकाश अमृतराज तथा भारतीय डेविस कप टीम के सदस्य रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के अहसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी भी इस वर्ग में अपनी चुनौती गंवा चुकी है। बालिका वर्ग के युगल मुकाबलों में भारत की रिशिका सुनकरा और जापान की युकी इटो की जोड़ी पहले दौर में हार गई। रिशिका और युकी को जर्मनी की एना लीना फ्रीडसैम और डेनमार्क की मेयी ग्रेज ने 7-6(5), 2-6, (6-10) से हराया। बालकों के युगल मुकाबलों में भारत के वैदिक मुनशॉ और चीन के चुहान वांग को भी हार का सामना करना पड़ा है। चुहान और वैदिक को चीनी ताइपे के लियां चीन हुआंग और जापान के यासुताका उचियामा की जोड़ी ने पहले दौर में 6-2, 7-6 से हराया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment