आगरा में कड़ाके की सर्दी, पर्यटक दुबके रहे

Last Updated 22 Jan 2010 01:48:32 PM IST


आगरा। आगरा में शुक्रवार सुबह कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं के चलते प्राथमिक विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अधिकतर पर्यटकों ने भी बाहर न निकलना ही मुनासिब समझा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा जिससे ताजमहल में पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया। रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस जारी रहने के कारण बाजार शाम जल्दी बंद हो गए। जिला प्रशासन ने गुरुवार को प्रथामिक और माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियों को तीन दिन और बढ़ा दिया । मौसम विभाग ने शुक्रवार को घने कोहरे और आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया। आगरा होटल और रेस्टोरेंट्स एसोसियशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि कोहरे की वजह से रेलगाड़ियों के देरी से चलने और वाहन चलाना जोखिम भरा होने के करण पिछले कुछ हफ्तों से यहां पर्यटकों की तादाद में कमी आई है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment