डि रेस्टा सातवें स्थान पर
Last Updated 19 Feb 2010 01:13:50 PM IST
![]() |
जेरेज। फोर्स इंडिया के टेस्ट ड्राइवर पाल डि रेस्टा जेरेज सर्किट पर टेस्ट ड्राइव में लगातार दूसरे दिन सातवें स्थान पर रहे।
भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच फोर्स इंडिया ने अपने टेस्ट शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया। डि रेस्टा ने आधा दिन और अभ्यास के बाद वितांतोनियो ल्यूजी को कार सौंपी।
डि रेस्टा ने 33 लैप पूरे किये और उनका सर्वश्रेष्ठ लैप ।.30.344 सेकंड का था। वह ल्यूजी से दो स्थान आगे रहे जिन्होंने 24 लैप पूरे किये।
Tweet![]() |