मुठभेड़ में उल्फा के दो आतंकी मारे गए

Last Updated 10 Jan 2010 11:49:48 AM IST


गुवाहाटी। प्रतिबंधित युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के दो कुख्यात आतंकवादी रविवार को असम में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि उनके कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि असम पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने तड़के गुवाहाटी से 45 किलोमीटर पूर्व में खेतरी के निकट तीन आतंकवादियों को चुनौती दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के होने का सुराग मिलने पर सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची थी। आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में उल्फा के दो आतंकवादी मारे गए और तीसरा बचकर निकल भागने में कामयाब रहा। अधिकारी ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी कई मामलों में वांछित थे और गोलीबारी तथा विस्फोटों को अंजाम देने में माहिर थे। सुरक्षाकर्मियों ने मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से पिस्तौलों और एक एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि बचकर निकल भागे आतंकवादी की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार यह तीनों आतंकवादी क्षेत्र में हमलों को अंजाम देने और जबरन वसूली के इरादे से आए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment