कनाडा में नस्लीय टिप्पणी पर लगा 25,000 डॉलर का जु
Last Updated 18 Feb 2010 04:06:17 PM IST
![]() |
टोरंटो। कनाडा में एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को अपनी महिला सहयोगी पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में 25,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
शेरली खान नाम की महिला कर्मचारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी लाइन टोम्पकिन्स पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। खान को गत वर्ष नौकरी से निकाल दिया गया था।
खान की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए लाइन पर 25,000 डॉलर का जुर्माना ठोंका। इसके अलावा कंपनी से 6,750 डॉलर मुआवाजा राशि देने के लिए भी कहा गया।
खान लाइनेक्स ट्रकिंग ट्रांसपोटेशन नामक कंपनी में वर्ष 2007 से काम करती थी। उन्होंने कनाडाई समाचार पत्र 'टोरंटो स्टार' को इस संबंध में जानकारी दी।
खान ने आरोप लगाया कि लाइन दक्षिण एशियाई मूल के कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार किया करते थे। मानवाधिकार आयोग ने लाइन से कहा है कि वह अपनी कंपनी में कर्मचारियों के लिए उत्पीड़न निरोधी नीति लागू करें।
Tweet![]() |