माइकल हसी ने धौनी को पछाड़ा

Last Updated 01 Feb 2010 04:03:27 PM IST


दुबई। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज माइकल हसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एकदिवसीय बल्लेबाजों के वरीयता क्रम में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हसी ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को इस स्थान से बेदखल किया। आज आईसीसी द्वारा जारी ताजातरीन सूची में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सातवें और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नौवें क्रम पर हैं। शीर्ष-10 में यही तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। हसी तीन रैंकिंग अंकों के आधार पर धौनी से आगे निकल गए हैं। हसी के 825 रैंकिंग अंक हैं जबकि धौनी के 822 अंक हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अब्राहम डिबिलियर्स तीसरे और वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल चौथे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के ही शिवनारायण चंद्रपॉल ने पांचवां स्थान हासिल किया है जबकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ छठे स्थान पर हैं। तेंदुलकर के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिग आठवें और सहवाग के बाद श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा 10वें स्थान पर हैं। युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना शीर्ष-20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। युवराज को जहां इस सूची में 12वां स्थान मिला है वहीं गंभीर 19वें और रैना 20वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में सबसे अधिक रन जुटाने वाले युवा बल्लेबाज विराट कोहली 21वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह छठे क्रम पर हैं। शीर्ष-10 में जगह बनाने वाले वह एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। बांग्लादेश में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान 21वें पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने गेंदबाजों में पहला स्थान हासिल किया है जबकि जिंब्बावे के रेयान प्रायस दूसरे और बांग्लादेश के कप्तान सकीबुल हसन तीसरे स्थान पर हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment