भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की विदेश मंत्री, सिद्धू को अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग मिला

Last Updated 14 May 2025 01:44:46 PM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा घोषित नए मंत्रिमंडल में भारतीय-कनाडाई अनीता आनंद और मनिंदर सिद्धू को महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं।


आनंद को मंगलवार को घोषित नए मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि सिद्धू को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया गया।

कार्नी ने कनाडा के आम चुनावों में अपनी ‘लिबरल पार्टी’ की जीत के लगभग दो सप्ताह बाद नए मंत्रिमंडल की घोषणा की। चुनाव से कुछ महीने पहले उन्होंने जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था।

आनंद (58) चुनाव से पहले नवोन्मेष, विज्ञान एवं उद्योग मंत्री थीं और इससे पहले भी वह रक्षा मंत्री सहित कई पदों पर रह चुकी हैं। उन्होंने मेलानी जोली की जगह ली है जो अब उद्योग मंत्री हैं।

ओकविले ईस्ट से सांसद आनंद ने शपथ लेने के तुरंत बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कनाडा की विदेश मंत्री बनाए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और हमारी टीम के साथ मिलकर एक सुरक्षित, निष्पक्ष दुनिया बनाने और कनाडाई लोगों के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

सिद्धू (41) ने भी शपथ ग्रहण के बाद कहा कि कनाडा का अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया जाना उनके लिए ‘‘जीवन का सबसे बड़ा सम्मान’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का आभारी हूं कि व्यापार में विविधता लाने, कनाडाई व्यवसायों को नए वैश्विक बाजारों तक पहुंचने में सहायता करने और कनाडा में अच्छे वेतन वाली नौकरियां पैदा करने में उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे अपने सहयोगियों के साथ खड़े होने पर गर्व है। हम जी7 में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’’

सिद्धू को ऐसे समय में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया गया है जब कनाडा शुल्क को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की आक्रामकता से जूझ रहा है।

ट्रूडो के बाद प्रधानमंत्री चुने जाने की दौड़ में शामिल अग्रणी नेताओं में से एक मानी जा रहीं आनंद ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह इस मुकाबले से पीछे हट रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्र नोवा स्कोटिया में जन्मी और पली-बढ़ी आनंद 1985 में ओन्टारियो चली गई थीं।

कनाडा के प्रधानमंत्री की वेबसाइट में उल्लेख किया गया है कि आनंद को पहली बार 2019 में ओकविले की सांसद चुना गया था और इससे पहले उन्होंने ‘ट्रेजरी बोर्ड’ की अध्यक्ष, राष्ट्रीय रक्षा मंत्री और सार्वजनिक सेवा एवं खरीद मंत्री के रूप में कार्य किया।

सिद्धू की वेबसाइट के अनुसार, वह 2019 से ‘ब्रैम्पटन ईस्ट’ से सांसद हैं और चार साल से अधिक समय तक वह ‘ग्लोबल अफेयर्स कनाडा’ में संसदीय सचिव भी रहे और उन्होंने ‘‘राजनयिक संबंधों को मजबूत करने, अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने में मदद की ।’’

मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कनाडाई प्रधानमंत्री के नए मंत्रिमंडल में 28 मंत्री और 10 केंद्रीय राज्य मंत्री हैं।
 

एपी
ओटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment