नेविगेशन प्रणाली के लिए चीन ने प्रक्षेपित 

Last Updated 17 Jan 2010 09:23:24 PM IST


बीजिंग। चीन ने अपने उपग्रह नेविगेशन व स्थिति तंत्र के लिए रविवार को अंतरिक्ष में एक यान प्रक्षेपित किया। स्वतंत्र उपग्रह नेविगेशन व स्थिति तंत्र के लिए चीन द्वारा प्रक्षेपित किया गया यह तीसरा यान था। इसे बीदोउ या कंपास प्रणाली के नाम से भी जान जाता है। इस नए यान को सिचुआन प्रांत के दक्षिण में जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। योजना के मुताबिक बीदोउ यान वर्ष 2012 के आस-पास तक एशिया और प्रशांत क्षेत्र में नेविगेशन, समय संकेत और लघु संदेश सेवाएं उपलब्ध कराने लगेगा। गौरतलब है कि यह नया यान एक तंत्र बनाने के लिए दो अन्य यानों के साथ जुड़ेगा। इस तरह इस तंत्र में उपग्रहों की कुल संख्या 35 हो जाएगी। यह यान लगभग वर्ष 2020 तक दुनिया भर में अपने ग्राहकों को नेविगेशन सेवा प्रदान करने में सक्षम हो जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment