सेल ने किया कोरिया निर्यात बीमा निगम से करा
Last Updated 29 Jan 2010 04:06:18 PM IST
![]() |
नयी दिल्ली। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने कोरिया निर्यात बीमा निगम (केईआईसी) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं । इस सहमति पत्र में सेल से संबंधित और इस तरह के उद्योगों के विकास से संबंधित व्यवसाय हेतू उद्योगों में निवेश अथवा व्यापार प्रोत्साहन एवं समर्थन में सहयोग के लिए प्रारूप का निर्माण करना शामिल है।
सहमति पत्र पर सेल निदेशक (वित्त) सोइलैस भट्टाचार्या और केईआईसी के चेयरमैन और अध्यक्ष रियू चांग-मू द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
इस सहमति पत्र में संबंधित उद्योगों के संदर्भ में सूचना और अनुभव के आदान-प्रदान में सामरिक गठबंधन पदस्थापित करना और दोनों पक्षों के बीच सहयोग शामिल है। केईआईसी कोरिया गणराज्य की एक सरकारी एजेंसी है जो कोरियाई व्यापार, निर्यातों, प्रवासी निवेशों और अन्य विदेशी व्यापारों को अपने बीमा और गारंटी उत्पादों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहन देती है।
Tweet![]() |