जम्मू-कश्मीर सूचना आयोग प्रमुख किसी दूसरे
Last Updated 15 Feb 2010 11:11:08 AM IST
![]() |
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग के प्रमुख पद से इस्तीफा देने वाले वजाहत हबीबुल्ला जम्मू एवं कश्मीर राज्य सूचना आयोग (जेकेएसआईसी) के प्रमुख का पद नहीं संभालेंगे।
सूत्रों ने रविवार को बताया, हबीबुल्ला ने राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कहा कि वह जेकेएसआईसी के साथ जुड़ने में समर्थ नहीं हैं क्योंकि केंद्र उन्हें मौजूदा पद से मुक्त नहीं कर रहा है। उन्होंने अब्दुल्ला को इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए किसी अन्य व्यक्ति की तलाश करने की सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि हबीबुल्ला ने अक्टूबर, 2009 में अपने मौजूदा पद से इस्तीफा दिया था। अब्दुल्ला के आग्रह पर उन्होंने उस समय जेकेएसआईसी की जिम्मेदारी संभालने के लिए यह कदम उठाया था।
Tweet![]() |