भारत के साथ समझौते से बांग्लादेश को नुकसान: &

Last Updated 17 Jan 2010 09:12:54 PM IST


ढाका। बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के नई दिल्ली दौरे के दौरान भारत के साथ किए गए समझौतों को रविवार को 'एक पूर्ण बिक्री' करार दिया है। सूत्रों के अनुसार खालिदा ने कहा है कि हसीना का दौरा और भारतीय नेतृत्व के साथ हुई उनकी बातचीत न केवल विफल हुई है, बल्कि देश के लिए यह एक नुकसानदायक घटना भी है। खालिदा ने कहा है, "हसीना ने देश को पूरी तरह भारत के हाथों बेच दिया है। जनता ने देश बेचने के लिए उन्हें वोट नहीं दिया था।" खालिदा ने कहा है कि हसीना का दौरा भारत के लिए तो लाभदायक साबित हुआ है, मगर बांग्लादेश के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को लाभ पहुंचाना तो दूर प्रधानमंत्री के दौरे ने अलबत्ता राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment