यमन में अलकायदा सदस्य मारा गया, 4 गिरफ्तार

Last Updated 13 Jan 2010 05:55:46 PM IST


साना। यमन के दक्षिणी प्रांत शबवा में सुरक्षा बलों ने एक मकान पर छापा मारकर अलकायदा के एक संदिग्ध सदस्य को मार गिराया जबकि चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के हवाले से बताया है कि मारे गए संदिग्ध आतंकवादी की पहचान अब्दुल्ला अल-महदर के रूप में की गई है। खबरों के मुताबिक यह आतंकवादी मंगलवार शाम सुरक्षाबलों द्वारा एक मकान पर छापे के दौरान मारा गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियार भी जब्त किये हैं। गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को शबवा प्रांत की राजधानी अटाक में सड़क किनारे बम विस्फोट में सुरक्षा बल के दो सदस्य मारे गए थे। शबवा प्रांत राजधानी साना से 570 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है। आतंरिक मंत्रालय ने कहा है कि एक कार्रवाई में अलकायदा के चार संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी उम्र 20-45 के बीच है। गिरफ्तार किए आतंकवादी प्रांत में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment