हीथ्रो हवाईअड्डा प्रशासन ने शाहरुख के दाव

Last Updated 11 Feb 2010 05:57:47 PM IST


लंदन। ब्रिटेन के हवाईअड्डा अधिकारियों ने शाहरुख खान के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने शरीर के स्कैन प्रिंटआउट्स पर अपने ऑटोग्राफ देकर ये प्रिंटआउट्स हवाईअड्डे की महिला सुरक्षाकर्मियों को दे दिए थे। ब्रिटिश हवाईअड्डे के संचालक बीएए का कहना है कि पिछले सप्ताह लोकप्रिय टेलीविजन शो 'फ्राइडे नाइट विद जोनाथन रॉस' में शाहरुख द्वारा किया गया दावा तथ्यात्मक रूप से पूरी तरह गलत है। खान के शरीर की स्कैनिंग का मुद्दा उस समय से चर्चा में है जब उन्होंने जोनाथन रॉस के शो में अपनी नई फिल्म 'माई नेम इज खान' के विषय में चर्चा की थी। खान ने शो के मेजबान से कहा था, ‘मुझे हमेशा मेरे नाम की वजह से सुरक्षा जांच के लिए रोका जाता है और मुझे लगता है कि यह ठीक है क्योंकि पश्चिमी दुनिया थोड़ी डरी हुई है और जब वे मेरी तलाशी लेते हैं तो मैंने ऐसा महसूस किया है।‘ शो के दौरान शाहरुख ने बताया कि लंदन हवाईअड्डे पर लगी हुई नई जांच मशीनें आपको शर्मिदा कर देती हैं। उन्होंने बताया कि इन मशीनों से निकले प्रिंट आउट्स में आपके शरीर का प्रत्येक हिस्सा नजर आता है। खान ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इन जांच मशीनों के द्वारा यात्रियों के शरीर का हर हिस्सा देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के वक्त वह कुछ डरे हुए थे। जांच के बाद हवाईअड्डे के जांच दल में शामिल लड़कियां प्रिंटआउट्स लेकर आईं थी और शाहरुख ने अपने ऑटोग्राफ के साथ ये प्रिंटआउट्स उन्हीं लड़कियों को दे दिए थे। बीएए की प्रवक्ता का कहना है कि हीथ्रो पर लगी स्केनिंग मशीनें यात्रियों की तस्वीरों को न तो संग्रहित करती हैं और न ही उनसे किसी भी प्रकार के प्रिंटआउट लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख के दावे की कोई जांच नहीं होगी क्योंकि वह जो कह रहे हैं वह सच नहीं है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment