Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार अकेले इंदिरा का नहीं था फैसला, पी चिदंबरम के बयान से कांग्रेस में खलबली

Last Updated 13 Oct 2025 09:03:23 AM IST

Operation Blue Star: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार का फैसला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अकेले का नहीं था लेकिन फिर भी इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम

चिदंबरम ने प्रख्यात पत्रकार लेखक खुशवंत सिंह के साहित्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि श्रीमती गांधी भले ही प्रधानमंत्री थीं लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार का उनका फैसला अकेले का नहीं था।

उनका कहना था कि उस समय सेना, पुलिस तथा पंजाब  के नेताओं के साथ मिलकर उन्होंने यह निर्णय लिया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं मानता हूं कि श्रीमती गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। वह गलती सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सेवाओं का मिला-जुला फैसला था।

चिदंबरम के पूर्व प्रधानमंत्री पर दिए इस बयान की कांग्रेस के कई नेताओं ने चिदंबरम की आलोचना की है।

गौरतलब है कि आपरेशन ब्लू स्टार के तहत सेना ने 1 जून 1984 से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में वहां छिपे खालिस्तान समर्थक खाड़कुओं के सफाए के लिए 08 दिन तक चला था।

इन खड़कुओं में खालिस्तान नेता जनरैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों से मुक्त कराने के लिए 08 दिन तक ऑपरेशन चलाया था।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment