जस्टिन के साथ मेरा रिश्ता अनमोल : जेसिका बाय&
Last Updated 17 Jan 2010 11:20:47 AM IST
![]() |
मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका बायल ने पॉप स्टार जस्टिन टिंबरलेक के साथ अपने रिश्ते को अनमोल करार दिया है।
जी हां, अपने रिश्ते में आयी दरार की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए बायल ने कहा है कि जस्टिन के साथ उनका रिश्ता अनमोल है।
’वोग’ मैगजीन की एक खबर के मुताबिक, टिंबरलेक के साथ 2007 से ही इश्क लड़ा रहीं 27 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस बायल ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
लेकिन, इसके बावजूद बायल का कहना है कि जस्टिन के साथ बिताया गया उनका एक-एक पल बेशकीमती है। वह कहती हैं कि उनका रिश्ता इतना कीमती है कि कोई उनके रिश्ते के बारे में क्या कहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
Tweet![]() |