सेंसेक्स 230 अंक चढ़ा
Last Updated 11 Feb 2010 04:18:21 PM IST
![]() |
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 230.42 अंकों और निफ्टी 69.65 अंकों की वृद्धि के साथ बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'सेंसेक्स' 230.42 अंकों (1.45 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 16,152.59 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' 69.65 अंकों (1.46 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 4,826.85 पर बंद हुआ।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 50.33 अंकों (0.78 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 6,509.74 पर बंद हुआ। स्मालकैप सूचकांक 67.28 अंकों (0.82 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 8,303.08 पर बंद हुआ।
Tweet![]() |