बांग्लादेश दौरे के लिए कुक को इंग्लैंड टीम &#

Last Updated 18 Jan 2010 09:23:05 PM IST




लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक को इंग्लैंड की टेस्ट तथा एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। ईसीबी ने नियमित कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को आराम देने का फैसला करते हुए कुक को बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट तथा तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। बांग्लादेश दौरे के बाद इंग्लिश टीम दुबई में पाकिस्तान के साथ दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला में हिस्सा लेगी, जिसकी कप्तानी पॉल कोलिंगवुड को दी गई है। ईसीबी ने इन दोनों श्रृंखलाओं के लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी आराम देने का फैसला किया है। बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है : टेस्ट : एलिस्टर कुक, इयान बेल, स्टुअर्ट ब्रॉड, माइकल कारबैरी, पॉल कोलिंगवुड, स्टीव डेविस, ग्राहम अनियंस, केविन पीटरसन, लिएम प्लंकेट, मैट प्रायर, अजमल शाहजाद, रेयान साइडबॉटम, ग्रीम स्वान, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्रॉट और ल्यूक राइट। एकदिवसीय : एलिस्टर कुक, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्रॉड, पॉल कोलिंगवुड, जोए डेनले, इयोन मोर्गन, मैट प्रायर, केविन पीटरसन, लिएम प्लंकेट, रेयान साइडबॉटम, अजमल शाहजाद, ग्रीम स्वान, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्रॉट और ल्यूक राइट।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment