गैरमराठियों से मुंबई को अधिक खतरा:उद्धव ठा

Last Updated 04 Feb 2010 01:51:34 PM IST


मुंबई। उत्तर भारतीयों के खिलाफ शिवसेना ने एक बार फिर जहर उगला है। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मुंबई को मुंबई से द्वेष रखने वाले गैरमराठियों से अधिक खतरा है। शिवसेना के मुखपत्र में उद्धव ठाकरे के हवाले से खबर छपी है कि मुंबई को आतंकवादियों से उतना खतरा नहीं है, जितना कि मुंबई से द्वेष रखने वाले गैरमराठियों से है। साथ ही धमकी भरे लहजे में कहा गया है कि मुंबई को महाराष्ट्र से तोड़ने का काम शिवसेना सहन नहीं कर पाएगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment