सूचकांक 87 अंक चढ़ा
Last Updated 13 Jan 2010 04:25:31 PM IST
![]() |
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार के दौरान बढ़त का रुख देखा गया। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 87.29 अंकों की बढ़त के साथ 17,509.80 पर और निफ्टी 23.55 अंकों की वृद्धि के साथ 5233.95 पर बंद हुआ।
इससे पहले बुधवार सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.48 अंकों की गिरावट के साथ 17368.03 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 5212.60 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में बढ़त देखी गई। मिडकैप 41.53 अंकों की बढ़त के साथ 6969.84 पर और स्मॉल कैप 75.37 अंकों की वृद्धि के साथ 8829.05 पर बंद हुआ।
Tweet![]() |