सागर में पटाखा फैक्टरी विस्फोट, 3 मरे
Last Updated 15 Feb 2010 01:16:14 PM IST
![]() |
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। दुर्घटना में घायल तीन लोगों का इलाज जारी है।
सागर के पुलिस अधीक्षक वी.के.सूर्यवंशी ने बताया कि रविवार शाम को गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में राजेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के मकान में चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिस मकान के विस्फोट हुआ,उसकी ऊपरी मंजिल पूरी तरह ढह गई। इस हादसे में मोहन पटेल, रुपल श्रीवास्तव एवं एक अन्य व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि तीन घायल हैं। विस्फोट काफी शक्तिशाली था, इससे मकान का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और मलबे ने आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
Tweet![]() |