4 सांस्कृतिक संस्थानों में नहीं हुआ अनुदान
Last Updated 16 Jan 2010 09:28:30 PM IST
![]() |
कोलकाता। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कोलकाता के उन चार प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों के लिए 'दुर्भाग्यपूर्ण' शब्द का इस्तेमाल किया, जो सरकार द्वारा आधुनिकीकरण के लिए विशेष रूप से दी गई 90 करोड़ रुपये की राशि का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाए। इन चार संस्थानों में विक्टोरिया मेमोरियल और नेशनल लाइब्रेरी भी शामिल हैं।
सांस्कृतिक मंत्रालय ने एशियाटिक सोसायटी, इंडियन म्यूजियम, विक्टोरिया मेमोरियल और नेशनल लाइब्रेरी के लिए इस राशि को आवंटित किया था।
प्रधानमंत्री ने साइंस सिटी में यहां कहा, ‘इनमें से सभी संस्थान देश के सांस्कृतिक प्रतीक हैं,लेकिन दुर्भाग्यवश ये संस्थान प्रथम वर्ष में इस पूरी राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाए।’
मनमोहन सिंह ने उम्मीद जाहिर की कि संस्थान आवंटित कोषों के इस्तेमाल के लिए कठिन परिश्रम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ये चारों संस्थान अपनी बहुमूल्य प्राचीन वस्तुओं, पेंटिंग्स और हस्तलिपियों के संरक्षण, प्रदर्शन और भंडारण में अत्याधुनिक प्रणाली को अपना कर आवंटित कोषों के इस्तेमाल के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’
Tweet![]() |