गरीबों के कल्याण के लिए 600 करोड़ रुपये की संपत्ति दान कर दी

Last Updated 21 Jul 2022 01:32:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक डॉक्टर अरविंद गोयल ने गरीबों की मदद के लिए अपनी पूरी संपत्ति यूपी सरकार को दान में दे दी है।




दान में दी गई पूरी संपत्ति की कीमत करीब 600 करोड़ रुपये है। वह पिछले 50 सालों से काम कर रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि उन्होंने यह फैसला करीब 25 साल पहले लिया था।

गोयल ने लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद के 50 गांवों को गोद लेकर लोगों को मुफ्त सुविधाएं मुहैया कराई थीं। उन्होंने राज्य में गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा और बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की थी।

उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सहित चार बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

पत्नी रेणु गोयल के अलावा अरविंद के दो बेटे और एक बेटी है।

आईएएनएस
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment