दिल्ली: तिहाड़ जेल में बचे खाने से मिटाई जा रही जरूरतमंदों की भूख

Last Updated 09 Apr 2020 11:22:26 AM IST

कोरोना को लेकर हुए लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों व गरीबों तक भोजन पहुंचाने को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और कैदियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की।


कोरोना को लेकर हुए लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों व गरीबों तक भोजन पहुंचाने को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और कैदियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। जेल में बचा खाना जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

तिहाड़ जेल के एडिशनल आईजी राजकुमार ने बताया कि जेल में बड़ी संख्या में रहने वाले कैदियों के लिए प्रतिदिन खाना बनता है। अन्न की बर्बादी को रोकने के लिए हमने अपने कैदियों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि वह उतना ही खाना लें‚ जितना उन्हें जरूरत है।

आईजी ने कहा कि हमारी मुहिम रंग लाई और हमें अपने कैदियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ऐसे में जो खाना बच जाता है‚ उसे हम जरूरत मंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

इस मुहिम की शुरु आत आठ–नौ दिन पहले की गई थी। तब से रोजाना यहां से बचा खाना हरिनगर स्थित पीली कोठी इलाके में बनाए गए सेंटर पर भेजा जा रहा है। इसे दोनों वक्त जरूरतमंदों व गरीब परिवारों को दिया जा रहा है।
 

प्रफुल मिश्रा/सहारा न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment