पंजाब-गोवा चुनाव: बीजेपी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

Last Updated 12 Jan 2017 11:14:17 AM IST

भाजपा ने पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी.


भाजपा नेता जेपी नड्डा

पंजाब चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा करते हुए भाजपा नेता जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी पंजाब में 23 सीटों पर लड़ेगी और बाकी सीटों उसके वरिष्ठ सहयोगी शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ेंगे.

राज्य विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं.

साथ ही 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 18 मौजूदा विधायक हैं.   

इन दोनों राज्यों में 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव हैं.

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों के वास्ते पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार की रात बैठक की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत शीर्ष पार्टी नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया.

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 जनवरी को बैठक कर सकती है.

राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चार फरवरी और आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे.

इन सभी राज्यों में मतगणना 11 मार्च को होगी.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment