भाजपा ने पहले ही गठबंधन को तोड़ने का फैसला कर लिया था :उद्धव

Last Updated 27 Sep 2014 11:13:35 PM IST

उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि भाजपा ने पहले से ही गठबंधन को तोड़ने का फैसला कर रखा था.


उद्धव ठाकरे

शिवसेना का भाजपा के साथ 25 साल पुराना गठबंधन टूटने के कुछ दिनों बाद आगामी 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने मुख्य चुनावी मुद्दे के तौर पर ‘‘मराठी गौरव’’ के मुद्दे को शनिवार को उठाया.

गुरुवार को भाजपा के साथ कटु तरीके से गठबंधन टूटने के बाद आज रात यहां अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए लालायित नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘----लेकिन अगर आप मुझे चुनौती देने जा रहे हैं तो मैं आपको दिखाऊंगा कि मैं आपके गढ़ में चुनाव लड़ूंगा और मुख्यमंत्री बनूंगा.’’

उन्होंने कहा कि शिवसेना का प्रमुख होने के नाते उन्होंने आखिर तक गठबंधन को बचाने का प्रयास किया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र से माफी मांगता हूं. उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को नहीं तोड़ा. मैंने आखिर तक गठबंधन को बचाने का प्रयास किया.’’

उन्होंने उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने ‘‘मोदी लहर’’ के अस्तित्व को खारिज किया. उद्धव ने कहा अब हकीकत बदल गई है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं कहा कि कोई मोदी लहर नहीं थी. लेकिन आज हकीकत अलग है. अगर वाकई कोई लहर थी तो हालिया उपचुनावों में उलटे नतीजे क्यों आए.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment