कांग्रेस, एनसीपी नेता सीट बंटवारे पर गतिरोध सुलझाने के लिए मंगलवार को मिलेंगे

Last Updated 23 Sep 2014 09:07:44 AM IST

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में मंगलवार को कुछ समझौते होने की उम्मीद है.


प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में नामांकनपत्र दाखिल करने के लिए एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में कांग्रेस और एनसीपी के शीर्ष नेता सीट बंटवारा गतिरोध को सुलझाने और 15 साल से चल रहे गठबंधन को बचाने के लिए अंतिम बार प्रयास करते हुए मंगलवार को मुलाकात करेंगे.

पार्टी प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में एनसीपी की कोर कमेटी ने सोमवार दोपहर इस पर माथापच्ची की. बैठक में फिर कहा गया कि गठबंधन जारी रखना चाहिए, लेकिन राज्य विधानसभा की 288 सीटों में ज्यादा सीट पाने पर जोर दिया गया. कांग्रेस 124 सीटों की पेशकश कर रही है.

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस को व्यवहारिक होना चाहिए और इस गतिरोध के समाधान के लिए हम एक खुली वार्ता की उम्मीद करते हैं. दोनों के लिए वक्त बीतता जा रहा है क्योंकि नामांकनपत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है.'

महाराष्‍ट्र में कांग्रेस के साथ गंठबंधन में रहे एनसीपी ने उसे आंख दिखाना शुरु कर दिया है. सीट के बंटवारे को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. एनसीपी का मानना है कि कांग्रेस की इस बार लोकसभा चुनाव में करारी हार हुई है. पार्टी या उसके नेताओं की लोकप्रियता पहले जैसी नहीं है.

उसके बड़े नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. ऐसे मे एनसीपी को कांग्रेस और अधिक सीटें देने को राजी हो लेकिन वहीं कांग्रेस ने 125 सीटें देने का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि इस फार्मूले पर तैयार नहीं होने पर अकेले लड़ेगी.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी एनसीपी को 129 सीट देने का विचार बना रहे हैं. यदि इस बात पर सहमति नहीं बनती है तो कांग्रेस चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी.

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथवीराज चौहाण ने भी एनसीपी के साथ गंठबंधन नहीं होने जैसी स्थिति में कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लडेगी. वहीं दूसरी ओर एनसीपी अपनी मांग पर अड़ी हुई है. 288 सीटों में से वह 155 सीट की मांग कर रही है.  




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment