अठावले का दावा- पवार ने उन्हें राकांपा से हाथ मिलाने का न्यौता दिया

Last Updated 18 Sep 2014 11:44:44 PM IST

महाराष्ट्र में सीटों की साझेदारी को लेकर जारी तनातनी के बीच प्रतिद्वंद्वियों को अपने पाले में करने के प्रयास भी तेज हो गए हैं


Ramdas Athawale

क्योंकि आरपीआई (ए) नेता रामदास अठावले ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उनकी पार्टी के साथ आने के लिए न्यौता दिया है.

आरपीआई (ए) भाजपा एवं शिवसेना के गठबंधन ‘महायुति’ का हिस्सा है.

अठावले ने कहा, ‘‘शरद पवार ने गुरुवार सुबह मुझे फोन किया और आगामी चुनाव में महायुति छोड़कर राकांपा के साथ हाथ मिलाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वह महायुति में सीटों की साझेदारी संबंधी समस्या को बड़े गौर से देख रहे हैं और उन्होंने मुझे उसमें बने रहने के अपने फैसले पर मुझसे पुनर्विचार करने को कहा. ’’

हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल महायुति छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पवार से कह दिया कि महायुति में सीटों की साझेदारी को लेकर दिक्कत है लेकिन मुझे विास है कि वे हमें कम से कम दस सीटें देने पर राजी हो जाएंगे. ’’

राज्यसभा सदस्य अठावले लंबे समय तक राकांपा के सहयोगी रहे लेकिन 2011 में वह उससे अलग हो गए एवं भगवा गठबंधन में आ गए. अलग होने के बाद भी उनका पवार से अच्छा व्यक्तिगत समीकरण है.

इस बीच राकांपा प्रदेश प्रमुख सुनील तटकरे एवं पार्टी प्रवक्ता ने आज के प्रकरण पर अनभिज्ञता प्रकट की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment