उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश

Last Updated 15 Sep 2014 11:14:02 PM IST

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है .


उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश (फाइल फोटो)

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का दिन उमस भरा रहा और बारिश नहीं होने के बावजूद राजधानी में आद्र्रता का स्तर 52 से 86 प्रतिशत के बीच बना रहा .

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर भागों में कल हुई बारिश के बाद दोनों राज्यों में भी मौसम सुहाना बना हुआ है .

मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों की राजधानी संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया .

कल की भारी बारिश के बाद आज अमृतसर में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा .

हरियाणा के अंबाला मे अधिकतम तापमान 33 डिग्री सल्सियस रहा जबकि हिसार में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया .

राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दज्रे की बारिश हुई .

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे तक राज्य के नोहर में 7 सेंटीमीटर, अलवर, में 4 सेंटीमीटर, रामगंजमंडी, चुरू तहसील, राजगढ़ में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई .

प्रवक्ता ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है .



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment