पप्पू यादव ने लव जिहाद के नाम पर राजनीति को लेकर भाजपा पर हमला किया

Last Updated 13 Sep 2014 09:33:45 PM IST

राजद के नेता पप्पू यादव ने ‘लव जिहाद’ के नाम पर आज आरएसएस और भाजपा पर राजनीतिक लाभ हासिल करने का आरोप लगाया.




पप्पू यादव

और कहा कि हिंदू समाज के उत्थान की बात करने वाली आरएसएस और भाजपा से जुडे लोग अगर दलित एवं पिछड़े वर्ग के हितैषी हैं तो वे अंतरजातीय विवाह को बढावा देने के साथ अपने बच्चों की शादी दलित एवं पिछड़े समुदाय के बीच करें .

झारखंड में रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन खान और तारा शाहदेव के मामले को लेकर पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुये पप्पू ने आरोप लगाया कि पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है .

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अगर वह देश में सही मायने में विकास चाहते हैं तो धर्म एवं मजहब और ‘लव जिहाद’ के नाम पर समाज में फैलाये जा रहे उन्माद पर रोक लगाएं .

उन्होंने कहा कि रंजीत कोहली और तारा शाहदेव मामले में कानून अपना काम करेगा .

पप्पू ने जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को ईमानदार व्यक्ति बताया .

प्रदेश में कथित दवा घोटाले मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा नीतीश का नाम लिए जाने को विचित्र बताते हुए उन्होने कहा कि इस मामले में नौकरशाहों ने गलती की होगी पर इसको लेकर नीतीश जैसे व्यक्ति की ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाना उचित नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment