तृणमूल के गुंडों ने विद्यासागर की प्रतिमा को अपवित्र किया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हिंसा फैलाई है और महान समाज सुधारक ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की प्रतिमा को अपवित्र किया है।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां चुनावी रैली में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंड़ों ने कोलकाता में हिंसा की और विद्यासागर कालेज में उनकी प्रतिमा को अपवित्र किया, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’
श्री मोदी ने कहा, ‘‘तृणमूल के गुंडों ने रात को ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है और कमरे में सीसीटीवी है, आखिर क्या कारण है कि सरकार सबूतों को नष्ट करने का प्रयास कर रही है। मैं मांग करता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि ईश्वर चन्द्र विद्यासागर देख सकते हैं कि कौन सी पार्टी बंगाल का विकास कर रही है और कौन सी घुसपैठियों का समर्थन कर रही है।’’
श्री मोदी ने सुश्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों की जोड़ी केवल बंगाल को लूटने में ही रुचि लेती है।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा को लेकर समस्या है और श्रीराम का नाम लेना भी अपराध है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों से बंगाल के लोग इस तरह की चीजों से परेशान हैं, कौन हैं वे जो इन मसलों को राष्ट्रीय स्तर पर लाए हैं और आज कौन सी पार्टी बंगाल की आवाज बन गयी है। अपनी हार को देखकर दीदी हताशा में है और मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘दीदी अब धमकियां देने पर उतर गयी हैं, आज सुबह मुझे जेल में भेजे जाने की धमकी मिली, मैने आज मीडिया में देखा कि दीदी ने भाजपा कार्यालय पर कब्जा करने की धमकी दी है और वह भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर कब्जा करने की धमकियां भी दे रही हैं।’’
| Tweet![]() |