बंगाल में ईसी नहीं उठा सका पर्याप्त दंडात्मक कदम : नकवी

Last Updated 12 May 2019 06:00:56 PM IST

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि बंगाल में निर्वाचन आयोग (ईसी) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए दंडात्मक कदम उठाने में असफल रहा है।


केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर राज्य को 'कुशासन और गुंडागर्दी' का गढ़ बनाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह भी मुमकिन हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नियम कानून बनाए रखने में राज्य प्रशासन ने निर्वाचन आयोग का सहयोग ना किया हो।

यहां भाजपा मुख्यालय पर नकवी ने कहा, "हमने निर्वाचन आयोग से बार-बार कहा कि तृणमूल कांग्रेस और इसके गुंडे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए उसके लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने का षडयंत्र रच रहे हैं। हमने निर्वाचन आयोग से कहा था कि ऐसे प्रयासों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।"

नकवी ने आगे कहा, "लेकिन, हमें यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल में ऐसी समस्याओं पर लगाम लगाने के लिए दंडात्मक कदम उठाने में असफल रहा। यह भी मुमकिन हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नियम कानून बनाए रखने को लेकर वहां के प्रशासन ने निर्वाचन आयोग का सहयोग नहीं किया हो।"

रविवार को राज्य में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों का उल्लेख करते हुए नकवी ने कहा कि वे इस संबंध में निवार्चन आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।



उन्होंने कहा, "झारग्राम के गोपीबल्लभपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष रमेन सिंह की नृशंस तरीके से शनिवार को हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमारी पार्टी की सदस्य भारती घोष पर कई बार हमला किया, इसके साथ ही हमारे राज्य के पार्टी प्रमुख दिलीप घोष भी हमले का शिकार हुए।"

उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा उन अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करती है, जिन्होंने कई बूथ पर मतों की हेराफेरी की है।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment