राहुल, सोनिया, राजनाथ का भाग्य ईवीएम में बंद

Last Updated 07 May 2019 04:58:38 AM IST

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को संपन्न हुए मतदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(अमेठी), संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली)और गृहमंत्री राजनाथ सिंह(लखनऊ), पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा), उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) और स्मृति ईरानी(अमेठी) समेत 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीम में बंद हो गया।


राहुल, सोनिया, राजनाथ का भाग्य ईवीएम में बंद

राज्य के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों  पर 57.93  फीसद मतदान हुआ। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। कुछ मतदान केंद्रों पर लंबी कतार होने की वजह से मतदान छह बजे के बाद भी जारी था। इससे कुछ स्थानों पर प्रतिशत में कुछ अंतर हो सकता है।

राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया, 16 जिलों की 14 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। नौ बजे तक 9.76 मतदान हुआ जबकि 11 बजे 22.88 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक 35.43 प्रतिशत, तीन बजे तक 45.07 तथा पांच बजे तक 53.19 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इस बार पिछले चुनाव से करीब आध प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है। उन्होंने बताया, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment