मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनने पर कोई संदेह नहीं: हुसैन

Last Updated 16 Apr 2019 04:31:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश में मतदाताओं के बीच श्री नरेंद्र मोदी के नाम की सुनामी जैसी लहर है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र के दौरे पर हैं।

उन्होंने यहां रामा इंटरनेशनल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि उन्होंने कई राज्यों का दौरा करने के बाद गौर किया है कि नये मततादाओं का रुख भाजपा की तरफ है। केंद्र में राजग की सरकार और राज्य में भाजपा-शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सभी वगरें के लोगों के लिए विकास के कार्य कर रही है।



श्री हुसैन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस को इस बार के चुनाव में फिर बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।

श्री गांधी राष्ट्रपति महात्मा गांधी के सपने का पूरा करना चाहते हैं लेकिन महात्मा गांधी ने तो कहा था कि कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए।

वार्ता
औरंगाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment