मोदी के हेलिकॉप्टर से निकले काले बक्से की जांच करें आयोग

Last Updated 15 Apr 2019 06:24:24 AM IST

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव के दौरान बेहिसाब धन खर्च करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग में उनके हेलिकॉप्टर से उतारे गये काले बक्से की जाँच होनी चाहिए।


मोदी के हेलिकॉप्टर से निकले काले बक्से की जांच करें आयोग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता आनंद शर्मा ने दावा किया कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा धनी राजनीतिक दल बन गया है।

मोदी और भाजपा लोकसभा चुनावों में बेहिसाब पैसा खर्च कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को चित्रदुर्ग में मोदी के हेलिकॉप्टर से एक काला बक्सा उतारा गया और एक निजी वाहन में रखा गया जो प्रधानमंत्री के काफिले का हिस्सा नहीं था। इसके बाद यह वाहन मौके से चला गया।

उन्होंने कहा, चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए और पूरे देश का पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर में क्या लाया गया है। यह हेलिकॉप्टर नौसेना का था और प्रधानमंत्री की सेवा में था। शर्मा ने कहा, यह बक्सा किसका था? इसमें क्या था और कहाँ चला गया?

इसकी पूरी जाँच की जानी चाहिए। यह बक्सा एसपीजी की सुरक्षा में लाया गया था। उन्होंने कहा, चुनाव अधिकारियों को पूरा अधिकार है कि वह चुनाव के दौरान किसी भी वाहन की पूरी तरह से जांच करें और तलाशी लें।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment