वायनाड में माओवादियों ने चिपकाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर

Last Updated 13 Apr 2019 11:58:01 AM IST

माओवादियों ने शनिवार को केरल के थिरुनेल्ली में पोस्टर चस्पाकर लोगों से 23 अप्रैल को वायनाड संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान का बहिष्कार करने की अपील की है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

माओवादियों ने इससे पहले दो बार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से मतदान के बहिष्कार की अपील की थी।

उन्होंने कलपेट्टा स्थित प्रेस क्लब में गत रविवार को और गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की थी।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पश्चिमी घाट के नदुकानी क्षेत्रीय समिति के क्षेत्रीय इकाई ने यह पोस्टर जारी किया है और इसे दीवारों पर चस्पाया है।

थेरुनेल्ली के आश्रम विद्यालय की दीवारों पर यह पोस्टर देखे जा सकते हैं।

राज्य पुलिस के कमांड बल और थंडरबोल्ट ने इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया है।

माओवादियों ने राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर किसानों के हितों की अनदेखी करने और उनकी आत्महत्या की घटनाओं को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। माओवादियों ने पोस्टर में कहा है कि बागानों में काम करने वाले श्रमिक गुलाम बने हुए हैं और इससे उन्हें मुक्ति दिलाने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार यूपी की अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

वार्ता
वायनाड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment