पहले चरण का मतदान संपन्न, बिहार में सबसे कम और पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक

Last Updated 12 Apr 2019 03:54:31 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को शाम छह बजे समाप्त हो गया। देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया था।


नोएडा : मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखातीं महिलाएं।

पहले चरण में औसतन 66 फीसद वोट पड़े। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। बिहार में सबसे कम वोटिंग हुई। कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ जगह शाम छह बजे तक मतदान हुआ।   वहीं, आंध्रप्रदेश विधानसभा की सभी 175, अरु णाचल प्रदेश की सभी 60, सिक्किम की सभी 32 और ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हुई।
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरु णाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान हुआ। आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर 66 प्रतिशत, उत्तराखंड की पांच सीटों पर 57.85, तेलंगाना की 17 सीटों पर 60 प्रतिशत, सिक्किम, मिजोरम और नगालैंड की एक-एक सीटों पर क्रमश 69, 60 और 79 पर्सेट वोट पड़े। त्रिपुरा की एक सीट पर 81. 8 पर्सेट और असम की पांच सीटों पर 68 प्रतिशत वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 81 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं, शाम 6 बजे तक उत्तरप्रदेश की आठ सीटों पर 63.69% और शाम पांच बजे तक बिहार की चार सीटों पर 50% से ज्यादा मतदान हुआ।

2014 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन आठ सीटों पर 65.76 प्रतिशत मतदान हुआ था। वैसे, मुख्य चुनाव अधिकारी का मानना है कि अभी दो से तीन प्रतिशत मतदान बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रो के बाहर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइनें थीं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शामली में एक जगह मामूली सी घटना को छोड़कर सभी जगह मतदान पूरी तरह से शांत रहा और कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नही आई है। मतदान के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर 89 बैलट यूनिट, 89 कंट्रोल यूनिट, तथा 428 वीवीपैट बदली गई । पर्दानशीं  महिलाओं की जांच के लिए हर बूथ पर एक महिला कर्मचारी तैनात थी। मुजफ्फ नगर में उन पर फ र्जी मतदान करने आरोप लगाया गया, लेकिन वह बेबुनियाद निकला। उधर, कैराना के रसूलपुर में पथराव और फायरिंग की घटना हुई।
इस घटना के कारण यहां करीब आधे घंटे तक मतदान थमा रहा। वहीं, बिहार की औरंगाबाद सीट पर 49.85, जमुई पर 54, गया में 56 व नवादा में 52.50 प्रतिशत वोट डाले गए। नवादा में नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हुई। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

 

विनोद श्रीवास्तव/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment