नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना मौजूदा समय की मांग : नीतीश

Last Updated 07 Apr 2019 07:11:39 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना मौजूदा समय की मांग है और इसके लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की जरूरत है।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा में भागलपुर क्षेत्र से राजग प्रत्याशी अजय मंडल के सर्मथन मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के चतुर्दिक विकास एव स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दृढ़संकल्प के साथ कई काम किये हैं। इससे दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। इसी तरह श्री मोदी ने बिहार के तेज विकास के लिए भी महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं। ऐसे में श्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना मौजूदा समय की मांग है और इसके लिए राजग के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी होगी।

जदयू अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में राज्य में विकास के कई सराहनीय काम हुए हैं। इस दौरान समाज के हर तबके का पूरा खयाल रखा गया और उन्हें सारी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई है।



उन्होंने कहा, ‘‘बिहर के विकास के लिए मैंने जो मेहनत की है आज उसका मेहनताना लेने आया हूं।’’

वार्ता
भागलपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment