केंद्र ने मोदी की जीत के लिए पुलवामा हमला होने दिया : फारूक

Last Updated 07 Apr 2019 06:01:20 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को पता था कि पुलवामा में आतंकवादी हमला होने को है, फिर भी होने दिया, ताकि मोदी चुनाव जीत सकें।


(एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम नागरिकों की यातायात प्रतिबंधित किए जाने के खिलाफ पार्टी के धरने की अगुवाई करते हुए नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह केंद्र सरकार की चूक है। उन्हें पता था कि हमला होने जा रहा है। विस्फोट आए कहां से? मोदी को चुनाव जीतना है, इसलिए उन्होंने यह कारनामा किया।"

फारूक अब्दुल्ला ने अधिकारियों को चेताया, "हमें यह दिमाग में रखने को मजबूर किया जा रहा है कि इसमें हमारी कोई चूक नहीं थी। हम आजाद देश में रह रहे हैं या यह एक उपनिवेश है? उन्होंने हमें कैद कर रखा है। इससे पहले कि कश्मीर में और खून-खराबा हो, वे यह प्रतिबंध हटाएं।"



राज्य में राज्यपाल शासन लागू है। पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद हो जाने के बाद सरकार ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार और बुधवार को आम नागरिकों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है, ताकि सुरक्षा बलों के काफिले सुरक्षित तरीके से गुजर सकें।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment