सत्ता में आने पर राफेल सौदे की जांच कराई जाएगी : कांग्रेस

Last Updated 02 Apr 2019 06:27:10 PM IST

कांग्रेस ने मंगलवार को वादा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो वह 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार द्वारा दसॉ एविएशन के साथ किए गए विवादास्पद सौदे की जांच कराएगी।


सत्ता में आने पर राफेल सौदे की जांच

कांग्रेस ने पार्टी घोषणापत्र में कहा गया, "कांग्रेस बिना भेदभाव के भ्रष्टाचार-रोधी कानून को लागू करेगी।"

घोषणापत्र में कहा गया कि पार्टी बीते पांच वर्षो में भाजपा सरकार द्वारा किए गए सौदों, विशेषकर राफेल सौदे की जांच कराएगी।

इससे पहले, पार्टी घोषणापत्र समिति के सदस्य बालचंद्र मुंगेकर ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहले दिन ही राफेल सौदे की जांच शुरू कर दी जाएगी।

पार्टी ने यह भी वादा किया कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे उद्योगपतियों व भगोड़ों ने किन हालात में देश छोड़ा, उन्हें भागने में किन लोगों ने मदद की, इसकी भी जांच कराई जाएगी।



पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित शीर्ष कांग्रेस नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से जारी घोषणापत्र में कहा गया, "कांग्रेस इस बात की भी जांच कराएगी कि घोटालेबाजों को किन हालात में देश छोड़ने की इजाजत दी गई। पार्टी उन्हें वापस लाने व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कदम उठाना भी सुनिश्चित करेगी।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment