सत्ता के लिए जीने वाले राष्ट्रहित में काम नहीं कर सकते : मोदी

Last Updated 02 Apr 2019 06:20:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को कहा कि सत्ता के लिए जीने वाले राष्ट्रहित में काम नहीं कर सकते। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर स्पष्ट कहा कि कई लोग डराने का काम कर रहे हैं, परंतु कोई भी इसे समाप्त नहीं कर सकता।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जमुई के खैरा प्रखंड के नरियाना पुल के निकट स्थित मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना शेष है। उन्होंने कहा, "जो लोग 70 सालों में रहकर सबकुछ कर लेने का दावा नहीं कर सकते, तो मैं तो पांच साल में सबकुछ करने का दावा कैसे का सकता हूं। परंतु मुझे निरंतर प्रयास करना है, जिसके लिए आपके समर्थन की जरूरत है।"

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है, महंगाई और आतंकवाद बढ़ने लगता है। उन्होंने कहा, "सरकार की नीति साफ है। आतंकवाद हो या फिर नक्सलवाद, भारत को आंख दिखाने का काम जो कोई करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।"

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार में पहले की तुलना में ज्यादा संख्या में नक्सली विचारधारा अपना चुके युवाओं ने मुख्यधारा में आने के लिए समर्पण किया है।"



मोदी ने आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा, "मोदी क्या, कोई भी आपके आरक्षण को नहीं हटा सकता। सामान्य वर्ग का आरक्षण अलग से बनाई व्यवस्था है, उससे पिछड़ों के आरक्षण पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।"

इससे पहले प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर राजग के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

आईएएनएस
जमुई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment