Lok Sabha Election 2024 : PM Modi ने काशी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को पत्र लिखकर की वोट करने की अपील

Last Updated 30 May 2024 08:29:05 AM IST

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को पत्र लिखकर उनसे 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान करने की अपील की है।


पीएम मोदी ने काशी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को लिखा पत्र, की वोट करने की अपील

Lok Sabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता वाराणसी में पहली बार मतदान करने वालों को प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पहुंचा रहे हैं। वाराणसी में 31,538 फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं।

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार वोट देने वालों को लिखे पत्र में कहा, "भारत के प्रधान सेवक और आपके सांसद के रूप में आपको बधाई। आज मैं पूरे गर्व और विश्वास के साथ आपको पत्र लिख रहा हूं। आप 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का यह अवसर एक सौभाग्य है जो राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा। लोकतंत्र न केवल शासन का एक रूप है बल्कि हमारी स्वतंत्रता की आधारशिला भी है।"

Lok Sabha Election 2024 : उन्होंने आगे लिखा, "आप इस बात के साक्षी हैं कि पिछले 10 साल में वाराणसी ने किस तरह विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है।"

Lok Sabha Election 2024 : काशी क्षेत्र के भाजपा के ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ पत्र बांट रहे हैं। विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहली बार वोट देने वालों को एक बधाई पत्र भी भेजा है जिसे वितरित किया जा रहा है।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment