PM Rally in Dumka: PM Modi ने JMM-Congress पर नफरती एजेंडा बढ़ाने का लगाया आरोप

Last Updated 28 May 2024 03:14:00 PM IST

PM Rally in Dumka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को झारखंड (Jharkhand) की उपराजधानी दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की जेएमएम-कांग्रेस-राजद सरकार पर नफरती और सांप्रदायिक एजेंडा को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि झारखंड ही पहला राज्य है, जहां से लव जिहाद शुरू हुआ। यह शब्द झारखंड वालों ने दिया है। अंग्रेजों के समय से दो सौ सालों से देश में रविवार को छुट्टी हुआ करती है। इसका जुड़ाव ईसाई समाज से है।

लेकिन, इन लोगों ने संथाल परगना के एक जिले में रविवार के बदले शुक्रवार की छुट्टी लागू करा दी। मतलब, पहले हिंदुओं से झगड़ा अब ईसाइयों से झगड़ा। यह इनकी सांप्रदायिक राजनीति का खतरनाक उदाहरण है। मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है। हमारा संथाल परगना तो घुसपैठियों की बड़ी चुनौती से जूझ रहा है। इसका परिणाम क्या हो रहा है? कई इलाकों में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और आदिवासियों की संख्या घट रही है।

घुसपैठियों के कारण यहां की बेटियों की जिंदगी खतरे में है। वे आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। 50-50 टुकड़े करके बेटियों की हत्या हो रही है। किसी को आग में झोंक दिया जा रहा है तो किसी की जुबान खींच ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी बेटियों को निशाना बनाने वालों को यहां की जेएमएम सरकार पाल-पोस रही है। इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनका फार्मूला है कि घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, तुष्टीकरण करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो।

आईएएनएस
दुमका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment