Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Last Updated 25 May 2024 06:47:30 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


Swati Maliwal Case

 उन पर आप की राज्यसभा सदस्य और डीसीडब्ल्यू की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है।

पांच दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने पर बिभव को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

13 मई को मालीवाल पर हुए हमले के सिलसिले में बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

इस दौरान उन्हें सीएम आवास भी ले जाया गया, जहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस हिरासत के दौरान बिभव कुमार को मुंबई में तीन स्थानों पर ले जाया गया। सूत्र ने कहा, कुमार ने अपने फोन को फॉर्मेट कर दिया था, जिसका खुलासा तकनीकी जांच के बाद हुआ।

पुलिस के मुताबिक, 17 मई को उन्होंने अपने फोन में खराबी बताकर उसे फॉर्मेट कर दिया था।

मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद दिल्ली पुलिस ने कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment