AAP समर्थकों को पाकिस्तानी कहने पर अमित शाह पर भड़के केजरीवाल

Last Updated 23 May 2024 08:40:01 AM IST

दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्षी पार्टियों में जोरदार घमासान चल रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल ने दिल्ली में एक रोड शो के दौरान भाजपा पर जोरदार हमला किया।


AAP समर्थकों को पाकिस्तानी कहने पर अमित शाह पर भड़के केजरीवाल

केजरीवाल ने भाजपा के नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि शाह कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के जितने भी समर्थक हैं वो पाकिस्तानी हैं।

शाह के इस बयान से भड़कते हुए आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और शाह  AAP के समर्थकों को पाकिस्तानी कह रहे हैं, क्या यह दिल्ली की जनता का अपमान नहीं है।

केजरीवाल ने एक्स पर अपना संदेश पोस्ट कर भाजपा को दिया जवाब।

आपको बता दें दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 62 सीट जीतकर दिल्ली में अपना परचम लहराया था और भाजपा को केवल आठ सीटें ही मिली थी, जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी।

केजरीवाल अमित शाह पर भड़कते हुए बोले, "अमित शाह दिल्ली में आकर कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के सारे समर्थक पाकिस्तानी हैं। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से पूछा कि क्या आप पाकिस्तानी हैं?

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब में हमें समर्थन मिला तो क्या वे भी पाकिस्तानी हैं?

उन्होंने बीजेपी को ललकारते हुए कहा कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और AAP उसमें हिस्सा होगी।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम होगा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment