Haryana LS Polls 2024: राहुल गांधी बोले- सत्ता में आते ही कूड़ेदान में फेंक देंगे अग्निवीर योजना

Last Updated 22 May 2024 04:00:35 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।


सत्ता में आते ही कूड़ेदान में फेंक देंगे अग्निवीर योजना: राहुल

इसके साथ ही उन्होंने 'हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने' के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की।

लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में अपनी पहली जनसभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया, ''यह सेना की योजना नहीं बल्कि मोदी की योजना है, सेना ऐसा नहीं चाहती।''

राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में कहा, ''जब ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे।''

उन्होंने कहा कि भारत की सीमाएं देश के युवाओं द्वारा सुरक्षित हैं और ‘'हमारे युवाओं के डीएनए में देशभक्ति है।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ''मोदी ने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है।''

राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे - एक सामान्य जवान और अधिकारी जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा, सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरी तरफ गरीब परिवार का व्यक्ति जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है। अग्निवीरों को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन और न ही कैंटीन की सुविधा मिलेगी।''

किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए गांधी ने मोदी सरकार पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चार जून को जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे।

गांधी ने कहा, ‘‘जहां तक कृषि ऋण को माफ करने का सवाल है तो हम कर्ज माफी आयोग लाएंगे।’’

आईएएनएस
महेंद्रगढ़ (हरियाणा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment