Delhi Lok Sabha Election 2024: BJP ने दिल्ली में झोंकी ताकत, अमित शाह के निशाने पर रहे केजरीवाल

Last Updated 21 May 2024 07:52:32 AM IST

Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के लिए मतदान नजदीक आते देख भाजपा ने राजधानी में पूरी ताकत झोंक दी है।


दक्षिणी दिल्ली से BJP प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में सभा को संबोधित करते अमित शाह (बाएं) व नई दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में रोड शो में जेपी नड्डा।

सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली स्थित मालवीय नगर और उत्तर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पूर्वी दिल्ली के मालवीय में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। अमित शाह ने जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 3000 फ्लैट्स आवंटित किए। आज मैं मोदी जी की  गारंटी देकर जाता हूं, 2026 तक सभी अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत करके रहने वालों को मालिकाना हक दिया जाएगा। केजरीवाल दुनियाभर में अपने कामों के झूठ का ढ़िढोरा पीट रहे हैं। भाजपा के बहुमत मिल चुका है और अब लड़ाई 400 पार की लड़ाई है। जेपी नड्डा ने वांसुरी स्वराज के समर्थन में मालवीय नगर इलाके में रोड शो किया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 दोबारा लगाने और ट्रिपल तलाक को बहाल करने का आासन दे रहे हैं। दिल्ली के लोग इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं कर सकते।

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लोगों ने समर्थन मांगा। उन्होंने आम जनता से सवाल करते हुए कांग्रेस और आप दोनों पर हमला बोला। उन्होंने भारत माता की जय से  संबोधन शुरू करते हुए लोगों से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए  कि नहीं। कांग्रेस मंदिर निर्माण का विरोध कर रही थी  और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल राम मंदिर की भूमि पर अस्पताल बनाने की मांग कर रहे थे।

गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस कह रही है कि पीओके की बात मत करो, पाकिस्तान का सम्मान करो। राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि हम भाजपा की जमात हैं, एटम बम से नहीं डरते। दिल्लीवालों को मंच से पूछने आया हूं,  पीओके हमारा है कि नहीं। पीओके भारत का कहा है , रहेगा और इसे लेकर रहेंगे। मोदी सरकार में आज परिवर्तन देखिए। पहले कश्मीर में आजादी  के नारे लगते थे आज पीओके में आजादी  के नारे लगते हैं। टूरिस्टों को नहीं आने देते थे, आज पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज है।

उन्होंने कहा कि आज तक केजरीवाल जैसा यू टर्न लेने वाला नहीं देखा। केजरीवाल ने नौकरी छोड़कर एनजीओ बनाया। शपथ लेकर बोलते थे कि हम राजनीति में नहीं आएंगे और पार्टी बना ली। वह कहते थे कि मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा, मुख्यमंत्री भी बन गए। वह कहते थे कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार गिराकर जेल भेजेंगे। आज सत्ता के लिए खुद कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए हैं। उनके भ्रष्टाचार की सूची भी बहुत बड़ी है। भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देकर लालू जेल गए। जय ललिता जेल गयीं और भी मुख्यमंत्री इस्तीफा देकर जेल गए। केजरीवाल ऐसे नेता हैं जेल तो गए, लेकिन इस्तीफा नहीं दिया। केजरीवाल जी कुर्सी पर फैबीकोल चिपकाकर बैठे हैं। 4 जून को यह फैबीकोल उखड़ जाएगा।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment