अस्तित्व बचाने के लिए साथ आई है कांग्रेस और आप : भाजपा

Last Updated 17 May 2024 09:39:37 AM IST

आप नेता स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमला बोल रही भाजपा ने अब कांग्रेस नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए कहा है कि अपना-अपना अस्तित्व बचाने के लिए कांग्रेस और आप साथ तो आई हैं, लेकिन 'इंडिया' ब्लॉक के नेता ही केजरीवाल के काले कारनामे की पोल खोल रहे हैं।


चरणजीत सिंह चन्नी

भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक मिनट 48 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "इंडी अलायंस के नेता ही खोल रहे केजरीवाल के काले कारनामे की पोल...सुन लीजिए..."

इस वीडियो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा हाल ही में दिए गए बयान का वीडियो है जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "केजरीवाल शराब घोटाले में लिप्त हैं, सिर्फ 15 दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं और ऐसे व्यक्ति पर क्या भरोसा किया जा सकता है इसलिए पंजाब में केजरीवाल का स्वागत नहीं विरोध होना चाहिए"।

वीडियो में कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के भी बयान को शामिल किया गया है जिसमें वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर पलटवार करते हुए कह रहे हैं कि आने वाले समय में माताएं यह भी कहेंगी कि एक पार्टी (आम आदमी पार्टी) थी जो आजकल तिहाड़ जेल में मिलती है। यह ऐसी पार्टी है जिसका 40 प्रतिशत नेतृत्व जेल में हैं और बाकी जाने को तैयार बैठा है।

वीडियो में भाजपा ने कांग्रेस और आप दोनों की आलोचना करते हुए कहा, "जहां एक तरफ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व केजरीवाल को लेकर इतना ढोंग कर रहा है, वहीं पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के ढोंग और केजरीवाल के काले कारनामों को उजागर करने में लगे हैं।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपना अस्तित्व बचाने के लिए साथ होने का दिखावा तो कर रहे हैं लेकिन ना तो इनकी नीति मिल रही है और ना नीयत। घमंडिया गठबंधन चाहे जो भी हथकंडा अपना लें लेकिन चुनाव में इन्हें हार ही मिलनी है क्योंकि देश की जनता फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार है।"

भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता लगातार इस पोस्ट को रिपोस्ट कर रहे हैं ताकि पार्टी का यह संदेश ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचाया जा सके।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment