Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा के चौथे चरण में 64% वोटिंग, 10 राज्यों की 96 सीटों पर पड़े वोट
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का शुरुआती मतदान सोमवार को बेहतर उम्मीद के साथ शुरू हुआ है। चुनाव आयोग के रात 10.45 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान 64.44 प्रतिशत हुआ।
![]() लोकसभा चुनाव 2024 |
इस आंकड़े से यह कहा जा सकता है कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में मतदाताओं ने मतदान के प्रति अधिक रुचि दिखाई है।
सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान दो घंटे में दस प्रतिशत से अधिक 10.35 प्रतिशत पर पहुंच गया था। मतदान की यही रफ्तार पूरे दिन बनी रही। हालांकि मतदान के इस दौर में शाम पांच बजे तक जम्मू-कश्मीर 35.75 प्रतिशत, महाराष्ट्र 52.49 प्रतिशत, बिहार 54.14 प्रतिशत पर रहा।
यूपी में रात दस बजे तक 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि सुबह से अधिक मतदान की गति पश्चिम बंगाल में बनी रही, जहां शाम पांच बजे तक 75.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चौथे चरण में आज दस राज्यों की 96 संसदीय सीटों पर सुबह सात बजे मतदान बीते तीन चरणों में हुए मतदान के अनुसार ही औसत गति से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान 62.31 प्रतिशत पर पहुंच गया।
चौथे चरण में आज दस राज्यों की 96 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ। हालांकि इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की 17 संसदीय सीटों पर एक साथ हुआ है।
हालांकि आठ अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक संसदीय सीट पर मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर संसदीय सीट पर मतदान किया। यहां सबसे कम मतदान दर्ज किया गया।
हालांकि शाम पांच बजे तक हुए मतदान की रफ्तार को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब शाम छह बजे तक मतदान का आखिरी मतदान का आंकड़ा आएगा तो यह निश्चित तौर अभी तक हुए तीन चरणों के मतदान से बेहतर होगा। इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन चरणों में मतदान की बेहतर उम्मीद की जा सकती है।
श्रीनगर संसदीय सीट पर मतदान
श्रीनगर संसदीय सीट पर आज रात उपलब्ध मतदान 36.58 प्रतिशत हुआ है, जो कि शाम छह बजे तक मिले आंकड़ों के आधार पर है। हालांकि यह पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा मतदान रिकॉर्ड किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा सीट पर वर्ष 1996 में 40.94, 1998 में 30.06, 1999 में 11.93, 2004 में 18.57, 2009 में 25.55, 2014 में 25.86 और 2019 में 14.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
यूपी की 13 सीटों पर 58.05 प्रतिशत मतदान
यूपी में कुल 58.05 प्रतिशत वोट पड़े। अकबरपुर में 57.58 प्रतिशत, बहराईच में 57.47 प्रतिशत, धौरहरा में 64.12 प्रतिशत, इटावा में 56.19 प्रतिशत, फरुखाबाद में 58.90 प्रतिशत, हरदोई में 57.45 प्रतिशत, कन्नौज में 60.89 प्रतिशत, कानपुर में 52.90 प्रतिशत, खीरी में 64.64 प्रतिशत, मिश्रिख में 55.78 प्रतिशत मतदान हुआ। शाहजहांपुर में 53.14 फीसदी, सीतापुर में 62.22 फीसदी और उन्नाव में 55.33 फीसदी मतदान हुआ। (आंकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट से 10 बजे तक)
| Tweet![]() |